साफ्टेवयर इंजीनियर ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित किये कंबल

Panna News: सीएम राईज विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों को पूना में साफ्टेवयर इंजीनियर के रूप कार्यरत जिले की बेटी अपराजिता राजे परमार ने ठण्ड के मौसम में गर्म कंबल जरूरतमंदों बच्चों को दिये। बच्चों को प्राचार्य श्रीमती इंदिरा राजे बुन्देला एवं समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी द्वारा प्रदान किये। इसके पूर्व उनके द्वारा सिमरिया के शासकीय प्राथमिक बालक शाला के बच्चों के लिए कंबल, स्वेटर व जूते पदस्थ प्रधान अध्यापिका श्रीमती सुषमा राजे परमार को सुपुर्द किए जिन्होंने विद्यालय के जरूरतमंद बच्चों को प्रदान किये। अपराजिता राजे परमार की गरीब बच्चों के प्रति दयाभाव की दोनों विद्यालय परिवार ने धन्यवाद देते हुए प्रशंसा की।