साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, थोड़ी देर में शुरु होगा मुकाबला

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज यानी 10 नवंबर को चार मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जा रहा है। आपको बता दें, टीम इंडिया ने शुक्रवार 8 नवंबर को डरबन में खेले गए पहले मैच में 61 रनों धमाकेदार जीत दर्ज कर सीरीज पर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली थी। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपना विजयरथ आगे बढ़ाने के लिए उतरेगी। आपको बता दें, भारतीय खिलाड़ी इस वक्त काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। टीम इंडिया इस साल 23 में से 22 टी-20 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है।

दोनों टीमों के बीच सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बता दें,पिछले मुकाबले में सफलता के बाद टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है।