
Nagpur News. हिमांशु जोशी | उपराजधानी में यूथ सायबर बुलिंग के जाल में फंस रहा है। साइबर क्राइम पुलिस के पास एक ऐसा मामला आया, जिसमें स्कूल के एक लड़का और एक लड़की के अश्लील वीडियो क्लास के अन्य विद्यार्थियों के बीच वायरल हुए। पुलिस ने दोनों को बुलाकर काउंसिलिंग कर करीब 50 विद्यार्थियों के मोबाइल से अश्लील वीडियो डिलीट कराए। सायबर बुलिंग को लेकर आ रही शिकायतों को लेकर साइबर सेल भी हैरान है। साइबर सेल के अधिकारियों के मुताबिक, साइबर बुलिंग के केस में अधिकतर परिचित ही होते हैं। वे प्रताड़ित करने के लिए इस तरह की हरकत करते हैं। कई मामलों में काउंसलिंग की जाती है, तो कई में एफआईआर भी दर्ज की जा रही है। जानकारी के अनुसार, साइबर सेल में हर महीने करीब 62 मामले आ रहे हैं। यानी, हर दिन दो शिकायतें आ रही हैं। हर मामले में यूथ ही पीड़ित और आरोपी बनकर सामने आ रहा है। कई बार सायबर बुलिंग का शिकार पीड़ित सुसाइड जैसा गलत कदम उठाने का भी मन बना लेता है।
स्नैप चैट पर अश्लील वीडियो
केस नंबर 1
नागपुर साइबर सेल के मुताबिक एक केस में 10वीं क्लास की छात्रा और उसके कोचिंग के साथी का अश्लील वीडियो वायरल हो गया। दरअसल, दोनों साथ में पढ़ने के लिए लड़की के घर पर दोपहर में पहुंचे। उस वक्त घर में कोई भी नहीं था। दोनों निजी पलों के वीडियो स्नैप चैट पर बना रहे थे। यह वीडियो बनने के बाद स्टोरी ऑप्शन में चला गया। कुछ ही देर में कई विद्यार्थियों ने यह वीडियो देख लिए। कुछ ने सेव कर के वायरल कर दिए। जानकारी मिलने पर लड़की के पालक सायबर सेल पहुंचे। साइबर सेल ने जिन विद्यार्थियों ने वीडियो वायरल किए थे उन्हें बुलाया और काउंसिलिंग कर सभी के मोबाइल से वीडियो डिलीट कराए गए।

न्यूड वीडियो हो रहे थे वायरल
केस नंबर 2
साइबर सेल में एक पिता अपनी बेटी के साथ पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के नहाते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं। साइबर सेल पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि यह वीडियो उसी ने बनाए थे, लेकिन यह पब्लिक प्लेटफार्म पर कैसे पहुंचे उसे नहीं पता। साइबर सेल ने जांच की तो पता लगा कि किसी जानने वाले ने युवती को प्रताड़ित करने के लिए यह वीडियो वायरल किए हैं।
नौकरी के लिए दिए कागजातों से की धोखाधड़ी
केस नंबर 3
एक युवती ने साइबर सेल को शिकायत कर कहा कि उसके नाम से बैंक अकाउंट खोल कर धोखाधड़ी की जा रही है। उसे किसी ने नोटिस भेजे हैं। जब साइबर सेल ने जांच की तो मामला सही निकला। लड़की के नाम से कोई तीसरा व्यक्ति यह सब कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को ट्रेस कर केस दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़े –पहले नागपुर में आग लगाई और अब मुंबई हो रही गुंडई प्रियंका चतुर्वेदी
ब्रेकअप हुआ तो बदनाम करने लगा
केस नंबर 4
लड़का और लड़की तीन साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अलग हो गए। इस बीच, लड़के ने लड़की से बात करने की कोशिश की, तो लड़की ने उसे सभी जगह से ब्लॉक कर दिया। इसके बाद लड़के ने एक दूसरी आईडी बनाकर लड़की को बदनाम करना शुरू कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर साइबर सेल ने इंस्टाग्राम को लिखा और आईपी एड्रेस से आरोपी युवक को पकड़ लिया गया।
श्रद्धा ढोमने साइबर सेल के मुताबिक जितनी भी शिकायतें सायबर बुलिंग की आ रही हैं, उनमें पीड़ित और आरोपी परिचित ही होते हैं। अवेयरनेस जरूरी है। ,
बलराम सुतार, पीआई, साइबर सेल के मुताबिक सायबर बुलिंग के मामले लगातार आ रहे हैं। कई मामलों में काउंसिलिंग की जाती है।