
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर वरुण धवन स्टारर फिल्म बेबी जॉन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैंस लंबे समय से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। फिल्म के गाने और एक्शन सीन की झलक ने फैंस को एक्साइटेड कर के रखा था। अब फाइनली फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लेकिन वरुण धवन, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और कीर्ति सुरेश जैसी बड़ी स्टार कास्ट होने के बावजूद फिल्म में बस सलमान खान के चर्चे हो रहे हैं। फिल्म में सलमान खान के कैमियों के फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। सलमान खान के कैमियो ने ‘बेबी जॉन’ में जान फूंक दी है।
फिल्म से भाई जान के एक्शन सीन की क्लिप वायरल हो रही है। उनके लुक, उनकी एंट्री पर लोग लट्टू हो रहे हैं। कोई भी जैकी श्रॉफ, वरुण धवन के काम की बात ही नहीं कर रहा है। लेकिन ये पहली बार नहीं जब सलमान ने किसी फिल्म में कैमियों किया है इससे पहले सलमान कई फिल्मों में कैमियो कर धमाल मचा चुके हैं।
यह भी पढ़े –यो यो हनी सिंह ने की ‘बहादुर महिला’ रिया चक्रवर्ती से मुलाकात
सलमान खान ने ‘बेबी जॉन’ में फूंक दी जान
एक यूजर ने लिखा कि सलमान खान का Baby John में कमाल का कैमियो है। उसने एक्टर के एंट्री सीन का पूरा वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘साउथ के डायरेक्टर्स को ही पता है कि सलमान खान को पर्दे पर कैसे पेश करना है।’ बता दें कि सलमान खान का Baby John में नाम एजेंट भाईजान है। जो वरुण धवन के किरदार को बचाने के लिए एंट्री करते हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए एक रुपये भी चार्ज नहीं किए हैं। फ्री में काम किया है। उनका ये स्वैग लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़े –सलमान खान-शाहरुख खान ही नहीं इन एक्टर्स को भी मिली जान से मारने की धमकी, सांसद कंगना रनौत का नाम भी शामिल
BREAKING News :
Elon Musk switches up the like button on X for #SalmanKhan!
The #SikandarTeaser hype is OFF THE CHARTS! Salmania is here, and it’s about #SalmanKhan’s epic cameo in #BabyJohn!#Sikandar #SquidGameSeason2 #UiTheMovie #TamannaahBhatia #SunnyLeone pic.twitter.com/GL4yFu48gk— Riyanshikukna12 (@riyanshijat1995) December 25, 2024
#Atlee scammed Haklatards with bhojpuri character like Vikram Rathore, and instead gave #SalmanKhan a fantastic cameo in #BabyJohn. #BabyJohnReview – ⭐⭐⭐⭐/5pic.twitter.com/JgjTvgO15c
— Aamir (@aamir35718898) December 25, 2024
सिंघम अगेन
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान कुछ सेकंड के लिए नजर आए थे। फिल्म के आखिर में वह चुलबुल पांडे के किरदार में दिखे थे। उन्हें देखकर दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था।

पठान
सलमान खान ने फिल्म ‘पठान’ में टाइगर का किरदार निभाया था। इस फिल्म में वह शाहरुख खान को एजेंट्स से बचाने के लिए आते हैं। फिल्म में उनकी एंट्री ने दर्शकों को चौंका दिया था। उनका यह कैमियो फिल्म के एक्शन और ड्रामा को और भी रोमांचक बना गया था।

जीरो
सलमान खान ने फिल्म ‘जीरो’ के गाने ‘इश्कबाजी’ में कैमियो किया था। इस गाने में वह शाहरुख खान के साथ नजर आए थे। फिल्म में किंग खान एक छोटे कद के शख्स के किरदार में थे।

सन ऑफ सरदार
फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में सलमान खान ने एक हंसी से भरपूर कैमियो किया था। इस फिल्म में वह अजय देवगन के किरदार को गुंडों से बचाते हैं। सलमान का यह अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया था।

तीस मार खान
सलमान खान ने फिल्म ‘तीस मार खान’ के गाने ‘वल्ला रे वल्ला’ में कैमियो किया था। इस गाने में उनके साथ अक्षय कुमार और कटरीना कैफ भी थे। सलमान का यह कैमियो फिल्म में मस्ती और मनोरंजन का तड़का था।
