
Panna News: मुनि श्री १०८ अक्षय सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में ०३ जनवरी दिन शुक्रवार को इंद्रपुरी कालोनी स्थित एवर साईन गार्डन में सर्वधर्म अहिंसा महासम्मेलन का आयोजन दोपहर ०१ बजे से किया जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जैन समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र जैन ने बतलाया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि बृजेन्द्र प्रताप सिंह विधायक होंगे। कार्यक्रम के संयोजक बाबूलाल यादव होंगे।
इस अवसर पर प्रजापति ब्रम्हकुमारी से सीता दीदी, लक्ष्मीकांत शर्मा, बुद्ध सिंह ठाकुर, योगेन्द्र भदौरिया, श्याम बिहारी दुबे, रमन बौद्ध, शंकर लाल जगवानी, चमन मौलवी, सलोमन थापा के विचार करने के उपरांत मुनि श्री अक्षय सागर जी के मुखारबिन्द से कार्यक्रम के आयोजन की महत्वता के बारे में आर्शीवचन दिये जायेंगे। जैन समाज के अध्यक्ष श्री जैन ने सभी धर्मप्रेमियों से सर्वधर्म अहिंसा महासम्मेलन में उपस्थित होने का आग्रह किया है।