सर्दियों में बनाएं चटपटा और गरमा-गरम सैंडविच, बच्चों के साथ बड़ों को भी आ जाएगा आनंद

डिजिटल डेस्क,भोपाल। वीकेंड्स पर कुछ ना कुछ अच्छा खाने की क्रेविंग होती है। लेकिन बहुत से लोग बाहर का खाना अवॉइड करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लाए हैं, जो खाने में तो टेस्टी है ही साथ ही हैल्दी भी है। आज हम आपके लिए लाए हैं बाजार जैसा क्लब सैंडविच बनाने की रेसिपी। इसको बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको सारी सामग्री को एक साथ मिलाकर फिलिंग तैयार कर लेनी है और उसको ब्रेड में रखकर सेक लेना है। इससे आपका बिल्कुल आसान, हैल्दी और टेस्टी नाश्ता बनकर रेडी हो जाएगा। चलिए जानते हैं इसके बारे में सारी सामग्री और पूरी रेसिपी को।

समाग्री

मक्खन – 1 बड़ा चम्मच

तेल – 1 बड़ा चम्मच

अदरक लहसुन पेस्ट – 1/2 छोटा चम्मच

मिर्च के टुकड़े – 1 छोटा चम्मच

हरी मिर्च – 2

प्याज – 1 कटा हुआ

शिमला मिर्च – 1 कटा हुआ

नमक – स्वादानुसार

गोभी – 1 कप

गाजर – 1 कद्दूकस किया हुआ

काली मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच

मेयोनेज – 1/2 कप

ब्रेड – 8 स्लाइस

मक्खन – ग्रिल करने के लिए 4 बड़े चम्मच

क्रेडिट- CookingShooking Hindi