
Shahdol News: सरफा डैम में शहर की जरूरत का पानी रोक पाने के मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। डैम में पानी रोकने के लिए 52 गेट में प्लेट लगाने का काम चल रहा है। इस काम में मनमानी का आलम यह है कि अब तक दो लेयर में ही प्लेटें लग पाई है। तीसरे लेयर में प्लेट जल्द लगाना जरूरी है।
इस काम में हो रही लेटलतीफी का नुकसान यह हो रहा है कि डैम से प्रतिदिन लाखों लीटर पीने का व्यर्थ बह रहा है। रविवार को डैम के समीप प्लेट पर प्राइमर लगा रहे कर्मचारी ने बताया कि ठेकेदार शुभम तीन दिन में सात से आठ प्लेट ही सप्लाई कर पा रहे हैं। यहां तीसरे लेयर में ही 104 प्लेट की जरूरत है।
सरफा डैम में पर्याप्त पानी इसलिए जरूरी
सरफा डैम में हर साल गर्मी के मौसम में पानी कम हो जाने के बाद नगर पालिका के निवेदन पर जल संसाधन विभाग द्वारा मिठौरी डैम से पानी छोड़ा जाता है, जिससे शहर को जरूरत का पानी मिल पाता है।
3 करोड़ लाख लीटर क्षमता सरफा नदी पर बने एनीकट की है, इससे पहले तक यहां शिल्ट जमा होने के कारण जरूरत का पानी नहीं रोक पानी की समस्या बनी रहती थी। इस बार शिल्ट हटा तो गेट पर प्लेट लगाने में लापरवाही के कारण पानी रोकना मुश्किल हो रह है।
6 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को फिलहाल एक समय में आधा घंटा ही पेयजल आपूर्ति हो रही है। इससे जरूरत का पानी नहीं मिल पाता और कई वार्ड में नागरिक समय बढ़ाने के साथ ही पानी का प्रेशर बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
डैम में पानी रोकने ये इंतजाम
डैम के 52 गेट में एक गेट में दो प्लेट की जरूरत पड़ती है, जिसके बीच में मिट्टी डालकर प्लेट सेट किया जाता है। दो माह में इन 52 गेट में दो लेयर यानी 208 प्लेट ही लगाई जा सकी है। जानकार बताते हैं कि एक लेयर में जल्दी प्लेट लगाना अनिवार्य है। ऐसा नहीं होने पर गर्मी में शहर को पानी आपूर्ति में संकट का सामना करना पड़ सकता है। इसके आगे चौथे व पांचवे लेयर में प्लेट लगाना है या नहीं इसका निर्णय अध्यक्ष और सीएमओ द्वारा लिया जाएगा।
15 दिन पहले ही इंजीनियर से कहा है
सरफा डैम के गेट में प्लेट लगाने के लिए इंजीनियर को 15 दिन पहले ही कहा गया है। इतने दिन बाद भी ठेकेदार से जरूरत की प्लेटें आपूर्ति नहीं करवा रहे हैं तो यह बड़ी लापरवाही है। सीएमओ अक्षत बुंदेला से बात करते हैं कि लापरवाही क्यों बरती जा रही है।
घनश्याम जायसवाल,अध्यक्ष नगर पालिका शहडोल