
Mumbai / Beed News पुलिस ने बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में शामिल दो फरार आरोपियों सहित तीन लोगों को पुणे और कल्याण से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में फरार दो आरोपियों सुदर्शन चंद्रभान घुले (26) और सुधीर सांगले (23) को पुणे से पकड़ा गया, जबकि सिद्धार्थ सोनवणे को ठाणे जिले के कल्याण से गिरफ्तार किया गया। घुले और सांगले का नाम प्राथमिकी में दर्ज है, जबकि सोनवणे का नाम जांच के दौरान सामने आया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि मस्साजोग गांव निवासी सोनवणे सरपंच देशमुख की गतिविधियों पर नजर रखता (खबरी) था और अन्य आरोपियों को इसकी जानकारी देता था। पुणे से गिरफ्तार सुदर्शन घुले इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है।
जानकारी के अनुसार जिले से केज तहसील के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड मामले में फरार दो आरोपी को 3 जनवरी को रात के समय बीड पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार कर 4 जनवरी को सुबह बीड में लाया गया।
अदालत ने सुनाई 15 दिन की सीआईडी हिरासत
आरोपी सुदर्शन घुले व सुधीर सांगले को पुलिस ने पहले नेकनूर पुलिस थाने में दाखिल कर उसके बाद केज के अदालत में पेश करने पर केज के अदालत ने दोनों आरोपियों को 15 दिन तक सीआईडी हिरासत में भेज दिया गया है। दोनो आरोपी की पूछताछ के दरमियान मामले का खुलासा होने की संभावना जताई गई है।
लोकेशन देनेवाले भी गिरफ्तार
मस्साजोग सरपंच संतोष देशमुख का अपहरण करने के पहले आरोपी को लोकेशन देनेवाला सिध्दार्थ सोनवणे (निवासी मस्साजोग तहसील केज जिला बीड) को भी बीड पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे सीआईडी के हवाले कर सीआईडी उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है।