सरकार ने गठित की समिति, भाजपा विधायक मुनगंटीवार को लगी लॉटरी!

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Mumbai News. प्रदेश सरकार ने लॉटरी के राजस्व में बढ़ोतरी के लिए भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार की अध्यक्षता में समिति गठित की है। यह समिति केरल राज्य में लॉटरी के अध्ययन के लिए दौरा करेगी। प्रदेश की महायुति सरकार बनने के बाद कैबिनेट मंत्री नहीं बनाए जाने से मुनगंटीवार की नाराजगी सामने आई थी। अब सरकार ने मुनगंटीवार की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है। सोमवार को राज्य के वित्त विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक समिति महाराष्ट्र राज्य (पेपर) लॉटरी के जरिए राजस्व बढ़ाने के लिए केरल का दौरा करेगी। इसके बाद यह समिति सरकार को एक महीने में रिपोर्ट सौंपना होगा।

ये विधायक बने समिति के सदस्य

मुनगंटीवार की अध्यक्षता वाली समिति में सदस्य के रूप में भाजपा विधायक अमित साटम, शिवसेना (शिंदे) के विधायक चंद्रदीप नरके, शिवसेना (शिंदे) के विधायक विट्ठल लंघे, राकांपा (अजित) के विधायक चेतन तुपे, राकांपा (अजित) के विधायक शेखर निकम, राकांपा (शरद) के विधायक रोहित पाटील, शिवसेना (उद्धव) के विधायक सुनील प्रभु और कांग्रेस विधायक अमित देशमुख को शामिल किया गया है। जबकि राज्य लॉटरी की आयुक्त प्रेरणा देशभ्रतार समिति की सदस्य सचिव होंगी।