
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सियासी बयानबाजी जोरों पर है। इस बीच देवरिया पहुंचे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर पहलगाम आतंकी हमले और जाति के मुद्दे को लेकर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग ऐसा बयान दे रहे हैं कि समझ नहीं आता कि ये पाकिस्तान के हैं या हिंदुस्तान के।
उन्होंने कहा, “पहलगाम में आतंकी हमले के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं के किस किस प्रकार के बयान आते हैं, कभी कभी पता लगाने में कठिनाई होती है कि ये समाजवादी पार्टी के नेता बयान दे रहे हैं या कोई पाकिस्तान का प्रवक्ता बयान दे रहा है। जब पत्रकारों ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष से पूछा कि आप पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के वहां क्यों नहीं गए तब उन्होंने कहा कि वो हमारी पार्टी का थोड़ी था। कितना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयान है। आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 140 करोड़ भारतीयों को एक स्वर से लड़नी चाहिए।”
इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि यह लोग (सपा) जाति की बात करते हैं लेकिन जब सरकार में आते हैं तब तुष्टिकरण की नीति की पराकाष्ठा को पार करते हुए केवल अपने परिवार के हित की बात करते हैं। बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद देवरिया में 676 करोड़ रुपए से अधिक लागत की 501 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। सैकड़ों करोड़ की सौगात देने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया।