
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे के बाद अब उनके बेटे अमित ठाकरे ने भी मराठी भाषा का समर्थन किया है। अमित ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर महाराष्ट्र राज्य के सभी स्कूलों और महाविद्यालय के मुख्य गेट पर शैक्षणिक संस्था का नाम अनिवार्य रूप से मराठी भाषा में लिखने की मांग की है। अमित ठाकरे ने ज्ञापन के पीछे की वजह मराठी भाषा को उसकी पहचान और सम्मान मिलने की बात कही।
मनसे प्रमुख के बेटे अमित ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस, स्कूल शिक्षा मंत्री दादा भुसे और उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील समेत अन्य अधिकारियों को भी इसके संदर्भ में ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ठाकरे ने मराठी भाषा को अभिजात भाषा के दर्जे की मांग की है, ऐसे में अब समय आ गया है कि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएं।
अमित ठाकरे ने अपने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया है कि प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों के नाम मराठी में और उचित साइज के फॉन्ट में स्कूल और कॉलेजों के गेट पर लगाए जाएं, ताकि मराठी भाषा को उसकी पहचान और सम्मान मिल सके।