
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी की जिम्मेदारी भले ही पाकिस्तान के हाथों में थी लेकिन भारत ने अपने सभी मैच हाईब्रिड मॉडल के तहत न्यूट्रल वेन्यू यानी पर खेला था। जिसके लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम का चुनाव किया गया था। अब टूर्नामेंट के फाइनल में एक तरफ भारत है तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड। रविवार 9 मार्च को खेला जाने वाला टूर्नामेंट का खिताबी जंग भी दुबई में ही आयोजित होगा।
भारत के दुबई में खेलने को लेकर दुनियाभर के खिलाड़ियों ने सवाल खड़े किए हैं। सभी का एक ही कहना है कि टीम इंडिया को दुबई के पिच का फायदा हो रहा है। हालांकि, बीते दिनों टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इसे लेकर करारा जवाब दिया था। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि दुबई उनका होमग्राउंड नहीं है जो उन्हें यहां के पिच का पहले से आईडिया हो। लेकिन अब टूर्नामेंट के खिताबी जंग के पहले दूसरी फाइनलिस्ट टीम के कप्तान यानी मिचेल सैंटनर ने भी भारत के दुबई में खेलने को लेकर बयान दिया है।
कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर का मानना है कि टीम इंडिया दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के पिच से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी टीम यहां संघर्ष करने के लिए तैयार है। सैंटनर ने कहा, “भारत ने दुबई में अपने सभी खेल खेले हैं और वे उस सतह को जानते हैं। जाहिर है, सतह कुछ हद तक तय करेगी कि हम कैसे खेलना चाहते हैं। यह लाहौर में मिली पिच से थोड़ी धीमी हो सकती है। लेकिन हम संघर्ष के लिए तैयार हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “हम एक अच्छी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि हमने पिछले दिन उनके खिलाफ जो प्रदर्शन (भारत को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया) किया था, उससे बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हमने थोड़ा अच्छा प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि यह जारी रहेगा। यह इस टूर्नामेंट का एक्सपीरियंस है, जहां आपको काफी मूव होना पड़ा। यह सब चैलेंज है। मुझे लगता है कि खिलाड़ी समझते हैं कि यह इन सब खेल का हिस्सा है। जब तक आप खेल के लिए तैयार हैं, तब तक सब ठीक है।”