
Panna News: सडक़ सुरक्षा जागरूकता 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात नीलम लक्षकार, यातायात स्टाफ एवं नेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा शहर में पैदल रैली निकाली जाकर यातायात जागरूकता रथ व स्पीकर के माध्यम से आमजनों को नशे की हालत में वाहन न चलाने, गलत तरीके से ओवरटेक करना, दो पहिया वाहन में हेलमेट धारण करने, बिना सीटबेल्ट के वाहन न चलाना, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाना तथा यातायात नियमों का पालन कर निर्धारित गति में वाहन चालने की समझाईश दी गयी।