सचिन-ब्रैडमैन को पछाड़ केन विलियमसन बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी, इंग्लैड के खिलाफ जड़ा शतक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज केन विलियमसन ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अपना पांचवां टेस्ट शतक जड़ा। बता दें, हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में ये उनका लगातार पांचावा शतक था। इसी के साथ विलियमसन एक खास जगह पर लगातार पांच टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस शानदार पारी के बदौलत उन्होंने एक जगह पर लगातार चार टेस्ट शतक लगाने के मामले में 14 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। इसमें दिग्गज डॉन ब्रैडमैन भी शामिल हैं जिन्होंने मेलबर्न और लीड्स में यह उपलब्धि हासिल की थी।

कीवी टीम के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन का शतक टेस्ट क्रिकेट में उनका 33वां और इस जगह पर उनका कुल सातवां शतक था। इसके अलावा वह इस साल 1,000 रन तक पहुंचने वाले छठे बल्लेबाज भी बन गए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन बीते दिनो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ अपनी 186वीं टेस्ट पारी में अपनी 33वें शतक के साथ उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (178) और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दुनिया के तीसरे सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। वहीं, विलियमसन घरेलू मैदान पर 5000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज भी बन गए हैं। पूर्व कप्तान का न्यूजीलैंड में बल्लेबाजी औसत 66.77 है, जो किसी भी बल्लेबाज के किसी खास देश में 5000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने का उच्चतम औसत है।

केन विलियमसन ने हैमिल्टन में अपना चौथा 150 से अधिक का स्कोर बनाया, लेकिन अंत में वह 156 रन पर आउट हो गए थे। उनकी इस शानदार पारी के बदौलत टीम ने दूसरी पारी में 453 रनों का बड़ा स्कोर बना सकी।