
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में सियासत गर्म है। 5 फरवरी को राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार उनकी पार्टी दिल्ली में बेहतर प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा दिल्ली की जनता कांग्रेस में अपना भविष्य देख रही है।
बीजेपी और आप पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “दिल्ली के लोगों ने केंद्र में भाजपा और दिल्ली में AAP को अनेक बार मौका दिया लेकिन हालात बद से बदतर होते गए। जनता एक विकल्प तलाश रही है। मुझे उम्मीद है कि हमारा प्रदर्शन इस बार अच्छा रहेगा। लोग कांग्रेस में अपना भविष्य देख रहे हैं।”
राज्य में सियासत गर्म
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है। मामला त्रिकोणीय भी है, ऐसे में तीनों पार्टी लगातार अपनी चुनावी तैयारी में जुटी है। राज्य में बीते दस साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में आप के खिलाफ तैयार हुए एंटी इनकंबेंसी का फायदा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उठाना चाहती है। हालांकि, इस चुनावी रणनीति में जनता के किस साथ रहती है, यह 8 फरवरी को साफ हो जाएगा।