सगाई में शामिल होने जाते समय तेज रफ्तार पिकअप पलटी, 15 घायल दो गंभीर रेफर

Seoni News: धनौरा थाना अंतर्गत भसूड़ा पिपरिया गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 15 लोग घायल हो गए। इसमें से दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए जबलपुर रेफर किया गया है। सभी लोग छपारा से धनौरा में सगाई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु की है।

ये है घटना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छपारा के बिजना गांव से एक दर्जन से अधिक लोग पिकअप (एमपी 20 जीबी 3368) से धनौरा के केवलारीखेड़ा गांव में सगाई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जब पिकअप भसूड़ापिपरिया गांव के पास छोटा घाट पहुंची थी तभी वह अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची। घायलों को तत्काल धनौरा से लखनादौन लाया गया। इसमें से दो की गंभीर स्थिति को देख जबलपुर रेफर किया गया है।

ये हुए घायल

हादसे में सुनवारा निवासी अनारी पिता गुमान मर्सकोले ,पार्वती पिता कृपालसिंह सिरसाम,इत्तूलाल पिता रामप्रसाद,अभिषेक पिता नेपाल सिरसाम, छपारा निवासी सुशीला पति श्याम मरकाम,मोमवती पति संतकुमार मरकाम,भैयालाल पिता पन्नूलाल धुर्वे,संत कुमार पिता काशीराम मर्सकोले,कंधीलाल पिता काशीराम मर्सकोले,सुमंत पिता आशाराम मरकाम,दशरथ पिता आशाराम मरकाम, अमरवाड़ा निवासी अर्पित पिता भावसिंह मर्सकोले,कान्हींवाड़ा निवासी शारदा पति नितेश इनवाती, इंदर पिता घानू मर्सकोले और धनौरा निवासी महावति पति हरिप्रसाद उईके घायल हुए हैं।