सगरा तालाब में डूबने से युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर नगर की पुरानी बस्ती में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि असलम खान उर्फ यादव पुत्र कटारे खान 35 वर्ष, बुधवार रात को तकरीबन साढ़े 11 बजे घर के पास ही नित्यक्रिया के बाद सगरा तालाब में हाथ-मुंह धोने गया था।

तभी संतुलन बिगडऩे से वह पानी में जा गिरा और जल स्तर ज्यादा होने से देखते ही देखते डूब गया। इस दौरान मौके पर मौजूद परिजन ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा तो घर के अन्य सदस्यों को खबर देने के साथ पुलिस को भी अवगत करा दिया। 

लिहाजा पुलिस टीम ने एसडीईआरएफ जवानों के साथ तालाब पर पहुंचकर खोजबीन प्रारंभ कर दी। लगभग 5 घंटे की सर्चिंग के पश्चात गुरुवार तड़के असलम की लाश बरामद कर ली गई।