सऊदी अरब में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 9 भारतीयों की मौत, विदेश मंत्री एस जयशंकर की आई प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीजान के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। बुधवार (29 जनवरी) को हुए इस हादसे में कुल नौ भारतीयों की मौत हो गई। इस घटना पर जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने दुख जाहिर किया है। इसी के साथ भारतीय फॉरेन मिनिस्टर एस जयशंकर (S. Jaishankar) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। 

एस जयशंकर का बयान

एस जयशंकर ने अपने एक्स हैंडल पर हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा कि इस दुर्घटना और जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर दुख हुआ। जेद्दा में हमारे महावाणिज्यदूत से बात की, जो संबंधित परिवारों के संपर्क में हैं। वह इस दुखद स्थिति में पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं।

यह भी पढ़े –पहले मंडे भी अक्षय कुमार की फिल्म‘स्काई फोर्स’ ने की शानदार कमाई, लेकिन 100 करोड़ से रह गई बस इतनी दूर, जानें-कलेक्शन

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने जताया दुख

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि हम सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र जेद्दा के पास हुए एक सड़क हादसे में 9 भारतीय नागरिकों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। हम प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।

दूतावास ने कहा कि जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पूरी सहायता प्रदान कर रहा है और अधिकारियों एवं परिवारों के संपर्क में है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए एक विशेष हेल्पलाइन भी स्थापित की गई है।