संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में पहुंचे राघव चड्ढा, पुलिस से की बात, जानिए क्या है पूरा मामला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। AAP सांसद राघव चड्ढा और संदीप पाठक संसद मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंचे। उनका आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने AAP के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है और उन्हें थाने में रखा गया है। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद ही की है। 

हम कार्यकर्ताओं को मनोबल कमजोर नहीं होने देंगे- राघव चड्ढा 

AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “हमारे कुछ कार्यकर्ता नई दिल्ली विधानसभा में प्रचार कर रहे थे। पुलिस उन्हें पकड़ कर थाने ले आई। हमने यहां पहुंच कर बात की तो उनके पास कोई खास जवाब नहीं था। तमाम तरीके के कानून और प्रावधान दिखाने के बाद पुलिस कार्यकर्ताओं को छोड़ने पर मजबूर हो गई है। किसी प्रकार का कोई नियम उल्लंघन नहीं था। ये स्पष्ट दिखाता है AAP के कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर करने के लिए एक डर का माहौल बनाया जा रहा है जो हम होने नहीं देंगे। हम अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी का मनोबल कमजोर नहीं होने देंगे।”

राज्य में सियासत गर्म

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है। मामला त्रिकोणीय भी है, ऐसे में तीनों पार्टी लगातार अपनी चुनावी तैयारी में जुटी है। राज्य में बीते दस साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में आप के खिलाफ तैयार हुए एंटी इनकंबेंसी का फायदा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उठाना चाहती है। हालांकि, इस चुनावी रणनीति में जनता के किस साथ रहती है, यह 8 फरवरी को साफ हो जाएगा।