संशोधित-खेत में ट्रेक्टर चालक की हत्या, चेहरे पर मिले चोटों के निशान

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Jabalpur News। चरगवाँ थानांतर्गत ग्राम देवरी टपरिया के एक खेत में ट्रेक्टर चालक की हत्या कर दी गयी। जैसे ही इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो वे भी सन्न रह गए। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवाकर जाँच शुरू कर दी है। 

चरगवाँ थाना प्रभारी व उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी ने बताया कि सूचना मिलने पर जब वे घटनास्थल पर पहुँचे, तब उन्होंने देखा कि राजेश उर्फ गांधी ठाकुर के खेत में 26 वर्षीय मनोज उर्फ मन्नू ठाकुर की लाश पड़ी हुई थी। इसके अलावा आसपास पड़े लकड़ी के टुकड़ों पर खून लगा हुआ था और मृतक के चेहरे एवं गले पर गंभीर चोटों के निशान दिखाई दे रहे थे। पूछताछ में मृतक के बड़े भाई बुधराज ठाकुर ने बताया कि चार भाइयों में सबसे छोटा मनोज ठाकुर मजदूरी करने के अलावा ट्रैक्टर चलाकर भी जीवन-यापन करता था। 30 अक्टूबर की सुवह वह घर से निकला लेकिन बाद में उसकी लाश खेत में पड़ी होने की जानकारी मिली। उसके अनुसार भाई की लाश के पास ही पर्स और मोबाइल का चार्जर पड़ा हुआ था। ऐसा लगता है कि किसी व्यक्ति ने मनोज की हत्या की है। इस पर एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर एएसपी ग्रामीण सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुनील नेमा के अलावा एफएसएल अधिकारी डॉ. नीता जैन भी यहाँ पहुँचीं और उन्होंने मामले की जाँच शुरू की है।