संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन का पार्क खो रहा अपनी सुंदरता, डिवाईडर की हरियाली भी सूखी

Panna News: संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में लाखों रूपए की लागत से निर्मित पार्क अपनी रौनकता खोता जा रहा है। कोविड काल के बाद निर्मित हुए पार्क में कई प्रकार के फूल-पौधे एवं घास वगैरह लगाई गई थी परंतु देखरेख की वजह से फूल-पौधे मुरझा गये हैं एवं पार्क में बडी-बडी गाजर घास उत्पन्न हो गई है। जिस समय इस पार्क का निर्माण हुआ था उसके कुछ दिनों बाद काफी संख्या में लोग यहां घूमने जाते थे। पार्क में लगे फूल-पौधे लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते थे परंतु कुछ महीनों से पार्क की यह सुंदरता पूरी तरह नष्ट हो गई है। गौरतलब हो कि लाखों रूपए की लागत से बना यह पार्क देखरेख के अभाव में समाप्त होने की कगार पर है। ऐसा नहीं हैं कि संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में कलेक्टर सहित तमाम आला अधिकारी प्रतिदिन आते-जाते हैं परंतु पार्क के जीर्णोद्धार को लेकर किसी की नजर नहीं पडती है। यही हालात रहे तो पार्क पूरी तरह समाप्त हो जायेगा। संबधित विभाग को चाहिए कि पार्क की रखवाली व यहां एक स्थाई बागवान की नियुक्ति कर यहां के पेड-पौधों की देखरेख का जिम्मा सौंपा जाये। जिससे यह पार्क हमेशा हरा-भरा बना रहे।

पार्क को बनाया गया था लाडली लक्ष्मी वाटिका

पिछली सरकार में इस पार्क को लाडली लक्ष्मी वाटिका भी घोषित किया गया था। जहां पर महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा पार्क में लाडली लक्ष्मी योजना से संबधित कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते थे। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व कलेक्टर के आदेशानुसार इस पार्क को लाडली लक्ष्मी वाटिका घोषित किया गया था।

प्रवेश मार्ग के डिवाईडरों से भी हरियाली गायब

संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पहुंचने वाले मार्ग में दोनों ओर के मार्ग के बीच में बनाये गये डिवाईडर में भी पेड पौधे व फूल लगाये गये थे परंतु समुचित देखरेख के अभाव में यह भी पूरी तरह सूख गये हैं और यहां केवल मिट्टी ही दिखाई दे रही है। जिससे पूर्व में इस मार्ग की जो सुंदरता दिखाई देती थी वह अब गायब हो चुकी है।