संजय राऊत ने कहा – तहव्वुर राणा को भारत ले आए, अब कुलभूषण को लेकर आओ

Mumbai News. मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राऊत ने इसे राजनीति से जोड़ दिया है। राऊत ने कहा कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड का प्रत्यर्पण हो चुका है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। राऊत ने कहा कि राणा का प्रत्यर्पण तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान शुरू हुआ था। अब जाकर उसे एनआईए लेकर आई है। उन्होंने कहा कि राणा भले ही आ गया है लेकिन पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव को भी सरकार को लेकर आना चाहिए। उधर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राणा को भारत लाने पर इसे मोदी सरकार की एक बड़ी जीत बताया है।

राऊत ने कहा कि मुंबई पर हमला करने से पहले संभावित स्थानों की रेकी कर जानकारी डेविड हेडली ने राणा को सौंपी थी। अब माना जा रहा है कि राणा को लाने से पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करने में मदद मिलेगी। लेकिन यह तो ठीक है कि राणा को जांच के लिए लेकर आ गए हैं लेकिन पाकिस्तान की जेल में पिछले कई वर्षों से बंद कुलभूषण जाधव को लेकर सरकार अभी तक चुप है। इसलिए जितनी ताकत राणा को भारत लाने में जांच एजेंसियों और मोदी सरकार ने लगाई है, उसी तरह से कुलभूषण को भी वापस अपने देश लाना चाहिए। उधर मुख्यमंत्री फडणवीस ने राणा को भारत लाने पर इसे मोदी सरकार की कूटनीतिक जीत बताया है। राणा को मुंबई जांच के लिए लाया जाएगा इस सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा कि राणा को मुंबई लाने का फैसला एनआईए करेगी। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस जांच में एनआईए को पूरा सहयोग करेगी। अगर हमें जांच के बारे में एनआईए से कोई जानकारी लेनी होगी तो जरूर लेंगे।