श्री खंडोबा मंदिर में धूम-धाम से मनाया गया दीपोत्सव, 21 सौ दियों से जगमगाया धाम

Beed News : जिले के माजलगांव शहर के श्री खंडोबा भगवान मंदीर में 6 दिंसबर शुक्रवार की शाम 6 बजे भक्तों ने  21 सौ दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया । शहर में सभी के आराध्य देवता व कुलदेवता श्री खंडोबा भगवान मंदिर में शुक्रवार सुबह से ही भक्तों ने तैयारियां शुरू कर दी थी।  भक्तों ने खंडोबा मंदिर के चारों ओर दीप लगाए थे। घीं डालकर कपास का धागा दीप में लगाया। रात के समय 6 बजे के करीब पूरे दीप जलाकर परिसर की लाइट बंद दी गई।

दीप के प्रकाश में खंडोबा भगवान की आराधना कर भक्तों के हाथों से भगवान की आरती कर संदानदाचा येलकट येलकट जय मल्हार का उद्घोष गूंज उठा। इस दीपोत्सव के दरमियान काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे ।