शेख हसीना सरकार को गिराने वाले छात्र नेता ने दिया यूनुस सरकार से इस्तीफा, कहा- फिर जुड़ेंगे जनता से

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में हुए तख्तापलट में छात्र नेता मोहम्मद नाहिद इस्लाम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसके बाद देश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार में सूचना और प्रसारण सलाहकार के रूप में छात्र नेता मोहम्मद नाहिद इस्लाम को जगह मिली। हालांकि, मंगलवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि सरकार में रहने के बजाय सड़कों पर उतरकर एक्टिव रूप से काम करने के लिए उन्होंने इस्तीफा दिया है। 

 इस्तीफे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया संबोधित

ढाका ट्रिब्यून रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र नेता नाहिद इस्लाम ने इस्तीफे के बाद स्टेट गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों से सीधे जुड़ने की आवश्यकता है। बीते छह महीनों में उन्होंने सूचना और प्रसारण सलाहकार के पद पर रहकर योगदान देने की कोशिश की। दो मंत्रालय के अलावा उन्होंने और भी कई कार्यों को संभाला, जो अच्छे परिणाम देंगी। 

कैबिनेट से इस्तीफे के बाद नाहिद इस्लाम ने कहा- मुझे लगता है कि सरकार से बाहर रहना जरूरी है। जन-विद्रोह की आकांक्षाएं अभी पूरी नहीं हुई है। सरकार न्याय और सुधार के वादों के साथ बनाई गई थी। दो और छात्र सलाहकार पदों पर बने हुए हैं, उनका ऐसा मानना है कि सरकार के भीतर उन्हें और भी जिम्मेदारियां संभालनी है। वे दोनों सरकार में रहते हुए जनता की सेवा करेंगे और जब उनको लगेगा कि सब ठीक है, वह पद छोड़ देंगे।

नौकरशाही समस्याग्रस्त- नाहिद इस्लाम 

नाहिद इस्लाम ने कहा कि वह नई राजनीतिक ताकत और पार्टी में शामिल होने की इच्छा रखते हैं। वह लोगों से फिर से जुड़ना चाहते हैं और जनता को एकजुट करना चाहते हैं। जिसके चलते ही नाहिद इस्लाम ने इस्तीफा देने की बड़ी वजह बताई। 

नाहिद इस्लाम ने कहा कि सरकार में मिली नौकरशाही समस्याग्रस्त थी। पुलिस में आत्मविश्वास की कमी थी। जिसके चलते जुलाई में हुई हत्याओं के अपराधियों को पकड़ने और उन पर मुकदमा चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।