
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान आज (23 नवंबर) होने वाला है। वोट काउंटिंग शुरू हो चुकी है। बता दें, राज्य की कुल 81 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुए थे। प्रथम चरण के लिए 13 नवंबर और दूरसे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। पहले चरण में कुल 43 विधानसभा सीटों पर 66.48 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं, दूसरे फेज की बात करें तो यहां कुल 38 सीटों पर 68.95 परसेंट मतदान हुआ। बता दें कि, कुल 1211 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होने वाला है। 1211 में से 528 कैंडिडेट्स पहले फेज में और 683 प्रत्याशी दूसरे चरण में चुनावी मैदान में खड़े थे।
क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे?
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आए थे। ज्यादातर न्यूज चैनलों और न्यूज एजेंसियों के मुताबिक, राज्य में एनडीए की सरकार बन रही है। दूसरी ओर, इंडिया का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है।