
Jabalpur News । कैंट थाना क्षेत्र स्थित शिवाजी मैदान के पास अज्ञात हमलावरों ने सोमवार की शाम एक युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले मंे गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए विक्टोरिया भेजा गया। जहां उसकी हालत नाजुक होने पर मेडिकल रेफर किया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सगड़ा झपनी निवासी पप्पू उर्फ नंदलाल लोधी उम्र 28 वर्ष सोमवार की शाम बाइक लेकर किसी काम से सदर आया था। वह शिवाजी मैदान के पास शराब दुकान के सामने खड़ा था। उसी दौरान उसका कुछ युवकांे से विवाद होने पर मारपीट शुरू हो गई। इस बीच बदमाशों ने चाकू निकालकर पप्पू पर हमला कर दिया। चाकू के कई गंभीर घाव लगने से पप्पू वहीं गिर पड़ा। इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उसे विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर मेडिकल रेफर किया गया। जहां उसकी मौत हो गई। उधर सदर मुख्य मार्ग पर हुई घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहाैल निर्मित हो गया। हत्या का प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी है।