
Beed News. जिले के अंबाजोगाई शहर के माऊली नगर में उस समय हड़कंप मचा, जब एक प्रेमी इस बात से नाराज था कि उसकी प्रेमिका 4 साल प्रेम संबंध के बावजूद शादी करने से इंकार कर रही है। जुस्से में तिलमिलाए शख्स ने प्रेमिका के घर के सामने अवैध पिस्तौल लगराई और हवा में फायरिंग कर दी। इस वारदात ने एक बार फिर जिले में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा दिया है। जानकारी के अनुसार गणेश चव्हाण गोविन्द नगर रेणापुर जिला लातुर का रहने वाला है। इस युवक का युवती के साथ प्रेम संबंध था, लेकिन युवती ने शादी से इंकार कर दिया। जिससे आक्रोशित युवक ने उसके घर के सामने पिस्तौल से हवा में फायरिंग की। तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई। अंबाजोगाई पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कर युवक गणेश चव्हाण के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। इसकी जांच पुलिस कर रही है।