शहर में जरुरी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं, अपराधी उठा रहे नाजायज लाभ

Shahdol News: शहर में जरूरी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होने का फायदा चोर व दूसरे अपराधी लगातार उठा रहे हैं, इसका परिणाम यह है कि चोरी सहित दूसरे वारदात में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे मामलों की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की कमी भी खल रही है। इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि कुछ दिन पहले पांडवनगर में न्यायाधीश के घर पर दिन में चोर घुसे।

हालांकि घर पर कुछ नहीं मिला पर आरोपी अब तक पकड़ से बाहर हैं। मामले की जांच कर रहे पुलिस की टीम को पांडवनगर में ज्यादातर सरकारी आवास और दूसरे वीआईपी का निवास होने के बाद भी जरूरी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से अपराध की जांच में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिस अधिकारियों का भी मानना है कि बदलते परिवेश में चोरों को पकडऩे के लिए हाइटेक सुरक्षा उपकरणों से मदद मिलती है, इसमें सीसीटीवी कैमरा प्रमुख है। कई मामलों में अपराधी सीसीटीवी कैमरे नहीं होने का फायदा उठा रहे हैं।

इस बीच शहर में 226 सीसीटीवी कैमरे अब कम पडऩे लगे हैं और 2 सौ नए स्थानों पर कैमरे लगाने का प्रस्ताव पीएचक्यू भेजा गया तो तीन माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी मंजूरी का इंतजार है।

चोरों के बढ़े हौसले तो पुलिस आवास को भी नहीं छोड़ रहे

शहर में चोरों के बढ़ते हौसलों का आलम यह है कि आम आदमी के साथ ही अब पुलिस के आवास को भी नहीं छोड़ रहे हैं। 15 अप्रैल को पुलिस लाइन स्थित यातायात टीआई श्वेवांदर भगत के घर पर चोरी हुई और इससे एक दिन पहले 14 अप्रैल को जेल भवन के बगल में विशेष शाखा में पदस्थ डीएसपी योगेंद्र सिंह के आवास पर चोरों ने धावा बोला। दोनों ही मामलों में आरोपी पकड़ से बाहर हैं।

डिमांड भेजकर कर रहे कैमरों का इंतजार

शहर में बढ़ते अपराधिक मामलों के बाद अलग-अलग थाना क्षेत्र के प्रभारियों द्वारा ऐसे स्थानों का चिन्हांन किया गया है जहां आए दिन चोरी, लूट व अन्य अपराध घटित हो रहे हैं। थाना प्रभारियों को उम्मीद थी कि चिन्हित स्थानों पर जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे तो अपराधियों की धरपकड़ आसान होगी। दूसरी ओर तीन माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कैमरे नहीं लगने से अपराध नियंत्रण पर अंकुश लगाना बड़ी चुनौती साबित हो रहा है।

बुढ़ार और ब्यौहारी में भी लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

– 226 सीसीटीवी कैमरे शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे हैं।

– 2 सौ नए स्थान पर कैमरे लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है।

– 250 कैमरे बुढ़ार और 2 सौ ब्यौहारी में लगाने का प्रस्ताव भी पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।

यह बात सही है कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधियों तक कम समय पहुंचना आसान होता है। इसके लिए हम नागरिकों को भी कहते हैं कि वे अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। जहां कैमरे होते हैं उन मोहल्लों में चोरी की वारदात कम सामने आती है। जिलेभर में चोरी के आरोपियों को पकडऩे के लिए पूरी टीम कड़ी मेहनत कर रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।

रामजी श्रीवास्तव एसपी