शहर के प्रवेश मार्ग की सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे, चलना हाे रहा दूभर

Jabalpur News: शहर को महानगर बनाने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत उससे पूरी तरह अलग है। हालत यह है कि मंडला की ओर से शहर के प्रवेश मार्ग यानी पेन्टीनाका से सर्किट हाउस नंबर-1 तक की लगभग 700 मीटर की सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है। यहाँ पर लगातार दुर्घटनाएँ हो रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी परवाह ही नहीं। इसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।

नागरिकों का कहना है कि मंडला की ओर से लोग पेन्टीनाका से सर्किट हाउस नंबर-1 मार्ग से प्रवेश करते हैं। इसके साथ बरेला, गौर, तिलहरी, बिलहरी और कजरवारा में रहने वाले लोग भी इसी सड़क से शहर में आते व जाते हैं। इसी सड़क से बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों का भी आवागमन होता है। यहाँ पर उनका सामना गड्ढों से भरी सड़क से होता है। 700 मीटर की इस

सड़क पर सफर करना मुश्किलों भरा हो गया है। इसके बाद भी सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा। हर बार यह कहकर टाल दिया जाता है कि सड़क आर्मी की है। नागरिकों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को आर्मी के अधिकारियों से चर्चा कर सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।

25 साल से नहीं बनी सड़क

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि पेन्टीनाका से सर्किट हाउस नंबर-1 की सड़क पर दिन भर हैवी ट्रैफिक रहता है। यहाँ से छत्तीसगढ़ और मंडला जाने वाली बसों का आवागमन भी होता है। लगभग 25 वर्ष पहले एमईएस ने सड़क का निर्माण किया था। इसके बाद से सड़क की मरम्मत तक नहीं की गई। इससे सड़क जर्जर हो गई है। सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है।

गड्ढों को छिपाने के लिए रख दिए स्टॉपर

सर्किट हाउस नंबर-1 की तरफ की सड़क पर गड्ढों को छिपाने के लिए स्टॉपर रख दिए गए हैं। इसके कारण यहाँ पर जाम भी लग रहा है। स्टॉपर से टकराकर वाहन चालक घायल भी हाे रहे हैं। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि सड़क के बीचों-बीच रखे गए स्टॉपर को जल्द हटाया जाना चाहिए। इसके साथ ही सड़क का सुधार किया जाना चाहिए।

पेन्टीनाका से सर्किट हाउस नंबर-1 तक की सड़क आर्मी के सर्वे क्रमांक-442 के अंतर्गत आती है। यह सड़क आर्मी के अधिकार क्षेत्र में आती है। सड़क का निर्माण आर्मी द्वारा कराया जाएगा।

-अनुराग आचार्य, इंजीनियर, कैन्ट बोर्ड