शहडोल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, माफिया तांडव मचा रहे इसके पीछे भाजपा नेता

Shahdol News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश का कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है। प्रदेश का भला प्रथम है इसमें कोई नकारात्मकता नहीं है पर सिर्फ सूचियां बनाने के लिए सुर्खियां बटोरने के लिए निवेश बताया जाए, इससे प्रदेश का भला नहीं होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आग्रह करेंगे कि प्रदेश में सबसे पहले इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया जाए। करप्शन रहित वातावरण हो, जिससे निवेशक यहां आने के लिए लालायित हो जाएं।

नीतियां ऐसी बने जिससे लोग आकर्षित हों। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इवेंट करने और प्रधानमंत्री को बुलाकर भाषण देने से मैं नहीं समझता हूं कि वातावरण सुधरेगा। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। पटवारी ने जातिगत जनगणना को जरूरी को बताते हुए कहा कि इससे गरीब की पहचान हो सकेगी फिर वह किसी भी वर्ग का हो। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नफरत और घृणा फैला रही है जो देश हित में नहीं है।

दिल्ली चुनाव नतीजों पर कहा, आम आदमी पार्टी झूठी बैसाखी पर चल रही थी और फेल हो गई। ऐसी ही बैसाखी पर नरेंद्र मोदी हैं, अगली बार वे भी फेल हो जाएंगे। मध्यप्रदेश में रेत माफिया सर चढक़र ताडंव मचा रहे हैं, इसके पीछे भाजपा के स्थानीय नेता हैं। अनूपपुर में एक पिता ने पीड़ा बताई, उसके बेटे ने ऑनलाइन सट्टा में आत्महत्या कर ली। यह दर्द हजारों पिता का है। पर सरकार ने क्या किया, जीएसटी लगाकर रेग्यूलाइज करने की कोशिश हो रही है।

जीतू पटवारी ने ये बातें भी कही

प्रत्येक ग्राम पंचायत में 25 सदस्यों की ग्राम पंचायत इकाई का गठन किया जाएगा। शहर में मोहल्ला समितियां बनेंगी। शहडोल संभाग में संचालित इकाइयां स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दे रहीं हैं तो दो माह का समय है। इसके बाद देखेंगे और स्थानीय नागरिकों के बजाए अन्य को रोजगार देने पर आंदोलन होगा। भाजपा आदिवासियों की हितैषी होती तो शहडोल संभाग में ही देख लीजिए कितने स्थानीय लोगों को रोजगार मिला।

कुपोषण से संभाग ग्रसित है, बैकलाग के पद नहीं भरे जा रहे हैं। भाजपा गुमराह करने में नंबर वन है। भाजपा का काम क्या हो गया है रोजगार नहीं देना है माफिया को पालना है। रेत माफिया, सट्टा माफिया, शिक्षा माफिया हर तरह का माफिया हावी हो गया प्रदेश में। इनको संरक्षण कौन कर रहा है बीजेपी के नेता। टीआई का काम क्या बचा, जुआ चल रहा है तो सुरक्षित चलना चाहिए। एसपी को टीआई कुछ देता है और एसपी उपर मंत्री को देता है।

कोतमा में नेताओं को गले लगवाया

कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी को एकजुट रहने की नसीहत देते हुए कहा कि समन्वय के लिए सभी को एक साथ कंधे से कंधे मिलाकर कार्य करने की जरूरत है। प्रदेश अध्यक्ष के आगमन में गुटबाजी दिखी। कई बड़े चेहरे नदारद रहे। प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल के निवास में विधायक फुंदेलाल सिंह, पूर्व विधायक सुनील सराफ और मनोज अग्रवाल को आपस में गले लगवाकर एकजुट रहने का संदेश दिया।