
Panna News: शराब पिलाने से मना करने पर शराबी लोगों की जान की परवाह तक नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज भापतपुर में एक वैवाहिक समारोह में देखने को मिला। जहां एक विवाह समारोह के दौरान शराब पिलाने से मना करने पर बबाल हो गया और तीन से चार लोगों ने मिलकर दो भाईयों पर लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें लहुलुहान कर दिया गया। किसी तरह आसपास के लोगों ने मामले को शांत करवाया और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि कुदरा झरकुआ निवासी दो भाई बृजेन्द्र अहिरवार उम्र 25 वर्ष व विकास अहिरवार उम्र 18 वर्ष अपनी बुआ की लडकी की लगुन में भापतपुर गये हुए थे इसी दौरान मोहल्ले के ही 3 से 4 लोग आए और उनसे शराब पिलाने का कहने लगे जब दोनों भाइयों ने मना किया तो कुछ देर बाद सभी लोग आए और एक राय होकर दोनों भाइयो पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना में दोनों भाईयो को सिर, हांथ, पैैरों में गंभीर चोटें आई हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। वही जानकारी लगने के बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।