शत्रुओं को हराने और जीवन में सुख-शांति के लिए विजया एकादशी पर करें ये उपाय

डिजिटल डेस्क, भोपाल। फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी (Vijaya Ekadashi) के नाम से जाना जाता है। इस साल यह 24 फरवरी 2025, सोमवार को है। मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीराम ने भी रावण से युद्ध करने से पहले विजया एकादशी का व्रत रखा था, इसके बाद उन्होंने लंकापति रावण का वध किया था। इस दिन कुछ खास उपाय करने से शत्रुओं को हराने में मदद मिलती है। यही नहीं यह उपाय आपके जीवन में सुख-शांति लाते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 उपायों के बारे में…

हर क्षेत्र में सफलता के लिए है उपाय

विजया एकादशी के दिन आप व्रत रखें। साथ ही भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा पूरे विधि विधान और श्रद्धाभाव से करें। ऐसा करने से हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। साथ ही जीवन में सुख समृद्धि आती है।

वैवाहिक जीवन में खुशियों के लिए उपाय

यदि आप विवाहित हैं और वैवाहिक जीवन में कई तर​ह की परेशानियां आ रही हैं और आए दिन क्लेश भी होता है तो आप इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के अलावा तुलसी पूजा अवश्य करें। साथ ही माता लक्ष्मी और तुलसी को श्रृंगार की सामग्री प्रदान करें।

विशेष कामना के लिए जरूर करें ये उपाय

यदि आप कोई कामना जल्द उसे पूरा करना चाहते हैं तो इस दिन भगवान श्रीराम और उनके परिवार की पूजा करें। साथ ही 11 केले, ग्यारह लड्डू, 11 खजूर, 11 बादाम का भोग लगाएं। इसके बाद लाल फूल अर्पित कर दीपक जलाएं। इसके बाद ‘ओम सिया पतिये राम रामाय नमः’ मंत्र का जाप करें।

आर्थिक परेशानियों को दूर करने का उपाय

यदि आप आर्थिक रूप से काफी परेशान हैं और कई उपायों के बावजूद कोई लाभ नहीं मिल रहा है तो इस खास दिन ब्रह्मा मुहूर्त में श्रीहरि की पूजा कर 1 पान के पत्ते में ॐ विष्णवे नमः लिखकर भगवान के चरणों में अर्पित करें और इस पत्ते को पीले रंग के कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें।

मुश्किलों को दूर करने के लिए उपाय

जीवन में मुश्किलों का आना आम बात है, लेकिन आप इन परेशानियों को दूर करना चाहते हैं तो विजया एकादशी के दिन किसी गरीब या जरतमंद को भोजन कराएं। ऐसा करने से आपके जीवन की तमात तर​ह की मुश्किलें दूर होंगी। 

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।