शतक से चूंकी लेकिन रच डाला इतिहास, खास मामले में कर ली सोफी डिवाइन की बराबरी, यूपी की टीम ने खड़ा किया टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग का 18वां मैच यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 225 रन बनाए। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया वॉल की 99 रनों की नाबाद पारी की अहम भूमिका रही। इसी के साथ जॉर्जिया और यूपी वॉरियर्स ने मैच में इतिहास रच दिया।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम को सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया वॉल ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 77 रनों की पार्टनरशिप की। लेकिन इसके बाद 39 रन बनाकर ग्रेस हैरिस पवेलियन लौट गई। वहीं, ग्रेस के बाद बल्लेबाजी करने उतरी केपी नवगिरे ने टीम के लिए 46 रन बनाए। टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन आउट होते जा रहे थे। लेकिन जॉर्जिया ने दूसरे छोर को काफी मजबूती के साथ पकड़ रखा था और टीम के लिए 17 चौके और 1 छक्के की मदद से 99 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि वह इस दौरान अपने शतक के चूंक गई।

खास मामले में जॉर्जिया ने कर ली सोफी डिवाइन की बराबरी

भले ही वह अपने शतक के चूंग गई हो लेकिन अपनी 99 रनों की इस नाबाद पारी के बदौलत उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। दरअसल, विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में एक पारी के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जॉर्जिया ने कीवी खिलाड़ी सोफी डिवाइन की बराबरी कर ली है। दोनों ही खिलाड़ियों ने एक पारी में सबसे ज्यादा 99 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान एलिसा हीली और बेथ मूनी हैं जिन्होंने एक पारी में 96 रन बनाए हैं। 

यूपी वॉरियर्स ने खड़ा किया टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर

वहीं, जॉर्जिया की इस कमाल की पारी के बदौलत यूपी की टीम इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली टीम बन गई है। इसके पहले ये उपलब्धि दिल्ली कैपिटल्स के पास था। दिल्ली की टीम ने पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में 2 विकेटों के नुकसान पर 223 रनों का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन अब यूपी वॉरियर्स ने 5 विकेटों के नुकसान पर 225 रनों का स्कोर खड़ा कर उनका ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।