
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के वाका क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय वीमेंस टीम को तीसरे वनडे में 83 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में हार के साथ ही हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया का कंगारूओं ने सीरीज से सूपड़ा साफ कर दिया है। पर्थ के वाका स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारूओं ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर भारत के सामने 299 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दिए टारगेट का पीछा नहीं कर सकी और महज 215 रनों पर सिमट गई। लेकिन इस दौरान टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 105 रनों की शतकीय पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Australia win the third and final ODI of the series.— BCCI Women (@BCCIWomen) December 11, 2024
स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के दिए 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय वीमेंस टीम के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 109 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से 105 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल, स्मृति अब एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 4 सेंचुरी लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। लेकिन उनकी इस शानदार शतकीय पारी के बावजूद टीम इंडिया जीतने में असफल रही।
!
Vice-captain Smriti Mandhana with her 9th ODI TON!
Superb knock from the #TeamIndia vice-captain!
LIVE ▶️ https://t.co/pdEbkwGszg#AUSvIND | @mandhana_smriti pic.twitter.com/XnxJOqxDBw
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 11, 2024
दरअसल, भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच बीते 5 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी। सीरीज का पहला मुकालबा ब्रिसबेन के एलेन बॉर्डर ग्राउंड पर खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया को 5 विकेटों से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं सीरीज का दूसरा मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था जिसमें कंगारूओं ने 122 रनों से बाजी मार ली थी और सीरीज पर कब्जा जमा लिया था। अब सीरीज के तीसरे मुकाबले में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है।
सदरलैंड ने टीम के लिए खेली 110 रनों की शतकीय पारी
वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तो ठीक ठाक थी। लेकिन टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने में एनाबेल सदरलैंड की 110 रनों की शतकीय पारी की अहम भूमिका रही। इसके अलावा एलिस गर्डनर ने टीम के लिए 50 रन बनाए। वहीं, कप्तान ताहलिया मैकगर्थ ने टीम के लिए 56 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी।