व्यापारी के घर से 4 लाख नकदी के साथ लाखों के गहने चोरी

Satna News: सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत पुरानी आबकारी में फर्नीचर व्यवसायी के सूने घर का ताला तोडक़र चोरों ने नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। इस वारदात से मोहल्ले में हडक़ंप मच गया है तो वहीं पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि किराना और फर्नीचर का व्यापार करने वाले रावेन्द्रनाथ श्रीवास्तव 56 वर्ष, बीते 16 फरवरी की सुबह घर में ताला लगाकर परिवार के साथ शादी-समारोह के लिए यूपी चले गए थे।

इस मौके का फायदा उठाकर चोरों ने 17 तारीख की रात को ताला तोड़ दिया और अंदर घुसकर कमरों में रखी अलमारियों के लॉक खोलकर नकदी और गहने पार कर दिए। अगली सुबह घर के सामने चाय की दुकान लगाने वाले दीपक गुप्ता ने दरवाजा खुला देखकर रावेन्द्र श्रीवास्तव को फोन कर चोरी की सूचना दी, लिहाजा वह बुधवार की सुबह सतना लौट आए और चोरी गए सामान की जानकारी जुटाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी।

क्या-क्या गया

पुलिस को दी गई शिकायत में आरएन श्रीवास्तव ने बताया कि चोरों ने अलमारी के लॉकर में रखी 4 लाख 9 हजार नकदी के साथ सोने का हार, चैन, कंगन, अंगूठी, झुमका, मनचली, नथ, बेंदी, 2 किलो चांदी की सिल्ली, करधन, पायल, सिक्के और चांदी के बर्तन चोरी कर लिए। पीड़ित ने गहनों की कीमत 30 से 35 लाख बताई है।

खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

इस सनसनीखेज वारदात पर कायमी करने के साथ पुलिस चोरों की खोज में जुट गई है। पीड़ित के घर से लेकर आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कुछ संदेहियों को चिन्हित भी किया गया है, तो हाल-फिलहाल जेल से छूटे पुराने अपराधियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर जाकर अहम साक्ष्य जुटाए हैं।

गौरतलब है कि 16-17 फरवरी की दरमियानी रात चोरों ने नजीराबाद के अंसार नगर में दो घरों के ताले तोडक़र नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे। इससे पहले भी शहर में कई जगह चोरियां हो चुकी हैं, मगर पुलिस अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है।