वैभव-यशस्वी के तूफान में उड़े गुजरात के टाइटंस, RR ने 8 विकेटों से दर्ज की जीत

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 8 विकेटों से जीत हासिल की। जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम पर सोमवार शाम खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट खड़ा किया था। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने टूर्नामेंट के सबसे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के 101 रनों की विस्फोटक पारी के बदौलत टीम ने 25 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। टीम की इस दमदार जीत में वैभव के अलावा यशस्वी जायसवाल की 70 रनों की नाबाद पारी की भी अहम भूमिका रही।

खबर अपडेट हो रही…