
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 में तबाही मचाने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की चर्चा चारो ओर हो रही है। बता दें, बीते सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उन्होंने पारी की शुरुआत करने के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 36 गेंदों में 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। वैभव ने अपनी इस धमाकेदार बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट कर रख दिया था। जहां 210 रनों जैसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने में कई टीमों के पसीने छूट जाते हैं वहां 14 साल के बिहारी बाबू ने राजस्थान को 16 ओवरों से भी कम में जीत दिला दी।
बिहार के समस्तिपुर के रहने वाले वैभव के इस धांसू बल्लेबाजी की खबर जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कानों में पड़ी वैसे ही उन्होंने सूर्यवंशी को फोन घुमा दिया। फोन पर बात करते हुए मुंख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैभव को इस रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने वैभव सूर्यवंशी को राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये ईनामी राशि देने की घोषणा भी की।
बता दें, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर बीते सोमवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजसतान रॉयल्स के सामने 210 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। जब राजस्थान की टीम लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी तब वैभव-यशस्वी ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। इस दौरान वैभव ने पहले 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और कुछ ही समय बाद उन्होंने केवल 35 गेंदों में अपनी सेंचुरी भी पूरी कर ली। इसी के साथ उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर ली।
बताते चलें, वैभव के इस शानदार खेल की तारीफ सभी जगह हो रही है। मैच खत्म होने के कुछ ही देर बार क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, सिक्सर किंग युवराज सिंह, युसुफ पठान, मोहम्मद शमी जैसे दिग्गजों ने ट्वीट कर वैभव को बधाइयां दी।