वैनगंगा-नलगंगा जोड़ो परियोजना के विरोध में प्रकल्पग्रस्तों ने निकाला मोर्चा

Bhandara News गोसीखुर्द प्रकल्पग्रस्तों को न्याय देने, स्पर्धा परीक्षा में पात्र प्रकल्पग्रस्त युवकों को नियुक्ति देने, प्रकल्पग्रस्त परिवारों को नौकरी के बजाय दस लाख रुपए देने व अन्य मांगों को लेकर हजारों प्रकल्पग्रस्त किसानों ने आंबोरा के पुल पर मोर्चा निकाला।

इस मोर्चे का नेतृत्व सांसद डॉ. प्रशांत पडोले ने किया। मुख्यमंत्री द्वारा प्रकल्पग्रस्तों की समस्या हल करने का कई बार आश्वासन दिया लेकिन उसकी पूर्ति नहीं की गई। जिसके चलते यह मोर्चा निकाला गया। इस मौके पर गोसीखुर्द प्रकल्पग्रस्तों को न्याय दिए बिना वैनगंगा–नलगंगा प्रकल्प शुरू नहीं होने की चेतावनी दी गई। साथ ही प्रकल्पग्रस्त परिवारों को प्रति परिवार दस लाख रुपए देने, धारा 18 व 28 ए अंतर्गत वृद्धिगत मुआवजा, न्यायालयीन प्रकल्प को फास्ट ट्रैक न्यायालय द्वारा चलाने, प्रकल्पग्रस्तों को न्याय दिलाने सर्वोच्च न्यायालय में वीआयडीसी के माध्यम से अपील प्रकरण पीछे लेने, किसानों को वर्ष 2013 के बाजार भाव के अनुसार मुआवजा देने, नेरला सिंचाई योजना के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा पांच लाख रुपए देने, मौजा नेरला व सुरबोडी की जमीन का तत्काल अधिग्रहण करने, वर्ष 2015 से स्वतंत्र्य परिवार वाले प्रकल्पग्रस्तों को लाभ देने समेत अन्य मांगे की गई।

इस आंदोलन में सांसद प्रशांत पडोले, राम बांते, कृष्णा घोडेस्वार, देवेंद्र देशमुख, भाऊ कातोरे, आकाश भोयर, फारुक अली सैय्यद, अतुल रार्घोते, रमेश उके, राजेंद्र मेश्राम, प्रमिला शहारे, मछलाला मडावी, दिलिप मदामे, रमेश लांडगे, प्रतिमा मोहरले तथा प्रकल्पग्रस्त आदि उपस्थित थे।