
Shahdol News: वेतन कटौती से नाराज नगर परिषद बरगवां के आउटसोर्स 60 कर्मचारी मंगलवार शाम से हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों के बेमियादी हड़ताल से परिषद में सफाई के साथ जल प्रदाय, वाहन चालन, कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था बुधवार से ठप पड़ जाएगी, क्योंकि कंप्यूटर ऑपरेटर से लेकर सफाई कर्मचारी, ड्राइवर, पंप चालक, इलेक्ट्रीशियन, चौकीदार सभी कर्मचारी वेतन कटौती से नाराज होकर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। अनशनकारी कर्मचारियों ने आरोपित किया है कि पहली बात यह कि हर महीने समय पर वेतन नहीं मिलता। महीने की 20 से 22 तारीख तक वेतन दिया जाता है। इस महीने दिसंबर का वेतन आया तो सभी कर्मचारियों के वेतन से 4 हजार से 5 हजार की कटौती करके दी गई। कर्मचारियों ने जब कटौती के बारे में अकाउंटेंट अफसर रजनीश लहंगीर से जानकारी ली तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
इतना जरूर बताया गया कि पीएफ की कटौती हुई होगी। इस पर हड़ताली कर्मचारियों ने सवाल उठाया कि जब पीएफ की आईडी ही जनरेट नहीं हुई है तो कटौती किस खाते में डाली गई। कर्मचारियों का आरोप है कि अपै्रल माह में बनी सहमति के अनुसार कलेक्टर दर से भुगतान नहीं हो रहा है, जो वेतन मिलता है उसकी स्लिप तक नहीं मिलती। इस बीच कर्मचारियों ने बताया परिषद के कुछ अधिकारियों द्वारा धमकी दी जा रही है कि हड़ताल करने पर नौकरी से निकाल दिया जाएगा। कर्मचारियों ने कहा कि यदि ऐसा होता है तो इसकी जवाबदारी सीएमओ की होगी। इस संबंध में जब सीएमओ शिवांगी सिंह बघेल से चर्चा का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। वहीं ठेकेदार अनीता सिंह द्वारा बोला जा रहा है हमें हड़ताल के बारे में जानकारी नहीं है, यदि समस्या है तो हल किया जाएगा।