
Jabalpur News: घाना तिलवारा का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमें नर्मदा से अवैध तरीके से रेत निकासी दिखाई गई है। इस मामले को लेकर लोग खनिज विभाग को कोस रहे हैं। वहीं खनिज विभाग का कहना है कि वीडियो में दिखाई गई लोकेशन में खनिज विभाग की टीम लगातार निरीक्षण कर रही है लेकिन कुछ नहीं मिला। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने खनिज विभाग को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बताया जाता है कि तिलवारा घाना का वीडियो बताकर सोशल मीडिया में दो दिनों से वीडियो वायरल किया जा रहा था। यह वीडियो जब कलेक्टर के पास पहुंचा तो उन्हाेंने खनिज अधिकारी आरके दीक्षित को जांच के निर्देश दिए।
श्री दीक्षित ने तत्काल ही एक टीम मौके पर भेजी तो उन्हें बताया गया कि वीडियो जैसी लोकेशन घाना में नहीं है। इसके बाद भी टीम ने काफी दूर तक निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ भी की।
हमारी टीम लगातार निरीक्षण कर रही है और जैसे ही अवैध खनन करते कोई नजर आएगा तत्काल कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में जो जगह दिखाई गई है उसकी तलाश की जा रही है।
– आरके दीक्षित, खनिज अधिकारी
कई बार की शिकायत
खनिज विभाग द्वारा रेत के अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही करने के दावे किए जाते हैं लेकिन इसके बाद भी धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन जारी है और रेत माफिया रेत निकालने का काम कर रहे हैं। मध्य भारत मोर्चा के सौरभ यादव का कहना है कि हमने कई बार अवैध खनन की शिकायतें भी दीं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।