विशाखा जू के अवतार हरिराम व्यास जी महाराज छवि का हुआ अनावरण, भजन सम्राट ब्रज रसिक जे.एस.आर. मधुकर की शानदार प्रस्तुति

Panna News: श्री जुगल किशोर जी के प्राकट्यकर्ता उनकी नृत्य सहचरी श्री विशाखा जू के अवसतार हरिराम व्यास जी महाराज छवि का अनावरण कार्यक्रम आज दिनांक १६ फरवरी की दोपहर ०१ बजे मंदिर प्रांगण स्थित सांस्कृतिक मंच पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया गया। इस अवसर पर श्री धाम वृंदावन से आये भजन सम्राट ब्रज रसिक जे.एस.आर. मधुकर के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। बडे ही आकर्षक ढंग से व्यासवाणी, श्री जुगल किशोर जी की प्राकट्य लीला, व्यास जी के पदों का गायन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह, गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात मंचासीन सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पंडित घनश्याम किशोर गोस्वामी, लाडली हरि गोस्वामी, जय किशोर गोस्वामी सहित जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रविराज यादव, योगेन्द्र भदौरिया, विवेक पाण्डेय सहित काफी संख्या में श्रृद्धालु महिला व पुरूष उपस्थित रहे। अंत में हुई फूलों की होली में भक्तगण झूम उठे।