विमेंस डे पर अपनों को दें फ्रूट केक बनाकर सरप्राइज, स्वाद में बेस्ट, खाने में इतना सॉफ्ट की बेकरी से केक लाना भूल ही जाएंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल विमेंस डे 8 मार्च को सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन अपनों को खुश करने के लिए आप उनके लिए फ्रूट केक बना सकते हैं। इसे बनाना बेहद आसान है। हालांकि लोगों को लगता है कि इसे बनाना आसान नहीं होता लेकिन ऐसा नहीं है। आज हम आपके लिए फ्रूट केक बनाने की एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जो काफी आसान है। साथ ही, इससे केक भी बेहद सॉफ्ट बनता है। तो चलिए जानते हैं फ्रूट केक बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

फ्रूट केक के लिए सामग्री

Milk (दूध) – 1/2 liter

Sugar (चीनी) – 1/2 cup/100 gram

Oil (तेल) – less than 1/4 cup/3 tbsp

Custard Powder (कस्टर्ड पाउडर) – 1, 1.5 tbsp

Baking Powder (बेकिंग पाउडर) – 1, 1/4 tsp

All-Purpose Flour (मैदा) – 1 cup

आइसिंग के लिए सामग्री

Whipped Cream (व्हीप्ड क्रीम) – 1 cup

Sweet Milk (ठंडा मीठा दूध)

Kiwi (कीवी)

Strawberry (स्ट्रॉबेरी)

Mango (आम)

Sugar Powder (चीनी पाउडर)

क्रेडिट- Masala Kitchen