विपक्ष ने उपसभापति गोर्हे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने दिया नोटिस, उद्धव बोले हो रही है देरी

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Mumbai News. महाराष्ट्र विधान परिषद में उपसभापति नीलम गोर्हे के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विपक्ष ने नोटिस दिया है। विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने सदन के सभापति सभापति राम शिंदे और विधानमंडल के सचिव जितेंद्र भोले को यह नोटिस सौंपा है। इसमें विपक्ष के गठबंधन महाविकास आघाड़ी के 11 सदस्यों का हस्ताक्षर है। शिवसेना (उबाठा) के सदस्य अनिल परब ने कहा कि गोर्हे ने सदन का विश्वास खो दिया है। इसलिए विपक्ष ने उनके खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए नोटिस दिया है। बीते फरवरी में दिल्ली के मराठी साहित्यिक सम्मेलन में गोर्हे ने कहा था कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (अविभाजित) में एक पद पाने के लिए दो मर्सिडीज कारें उपहार में देनी पड़ती थी। गोर्हे के इस बयान के बाद शिवसेना (उद्धव) ने राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया था।

अविश्वास प्रस्ताव में आने में देरी – उद्धव

विधान परिषद में शिवसेना (उद्धव) के सदस्य उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाविकास आघाड़ी की ओर से गोर्हे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में आने में देरी हो गई है। उनका निलंबन पहले ही हो जाना चाहिए था। लेकिन अब हमें उम्मीद है कि गोर्हे के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव पर बजट सत्र के दौरान ही सदन में चर्चा होगी।