‘विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पक्की’, बोले चिराग पासवान, इंडिया गठबंधन पर कहा – ‘वो अब पूरी तरह बिखर चुका’

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही अभी 10 महीने का समय बाकी है लेकिन इस सियासी रण को लेकर राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है। इसी क्रम में लोजपा चीफ चिराग पासवान ने चुनाव में एनडीए की एक तरफा जीत का दावा किया। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष गठबंधन इंडिया पर भी निशाना साधा।

गुरुवार को राजधानी पटना में चिराग ने अपने पिता रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सैकड़ों गरीबों के बीच कंबल वितरण किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम चुनावों को अत्यंत गंभीरता से लेते हैं। एनडीए बिहार में पूरी मजबूती के साथ काम कर रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार एनडीए 225 से ज्यादा सीटों के साथ बिहार में सरकार बनाएगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कही ये बात

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किए जाने पर चिराग पासवान ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान के जनाधार और दावेदारी के साथ अपनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हम एनडीए को मजबूत करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और दिल्ली में भी हम जीत हासिल करेंगे। हमारी पार्टी का उद्देश्य चुनावी सफलता के साथ ही एनडीए को मजबूती देना है। हमारी दावेदारी उन सीटों पर होगी, जहां हमारी पार्टी का मजबूत जनाधार है।

‘इंडिया ब्लॉक पर कसा तंज’

चिराग पासवान ने विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का यह गठबंधन अब पूरी तरह से बिखर चुका है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं और गठबंधन के घटक दलों का समर्थन भी अस्थिर है। यह दर्शाता है कि कांग्रेस का नेतृत्व अब न केवल देश की जनता ने नकार दिया है, बल्कि उनके ही गठबंधन के घटक दल भी उनके नेतृत्व को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं।

‘बीपीएससी छात्रों की मांगो पर हो रहा विचार’

बीपीएससी परीक्षा और छात्रों के विरोध पर चिराग पासवान ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है। हमारी पार्टी और गठबंधन इस पर लगातार चिंतन कर रहा है। छात्रों की मांगों का सम्मान करते हुए, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके साथ कोई अन्याय न हो। सरकार द्वारा उचित निर्णय लिया जाएगा, ताकि छात्रों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा और जो भी कदम उचित होगा, वह सरकार उठाएगी। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या परीक्षा रद्द करने से समस्या का समाधान हो सकता है, इस पर सरकार विचार कर रही है और जल्द ही एक ठोस निर्णय लिया जाएगा।