विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी पर हुई गोलीबारी, बाल – बाल बचे

Muktainagar News : मुबारक तड़वी। महाराष्ट्र में चुनावी घमासान शुरू हो चुका है। 4 नवंबर के बाद पूरी तस्वीर भी साफ हो गई है। इसके बाद जब 5 तारीख को निर्दलीय प्रत्याशी विनोद सोनवणे ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ शिरसाला गांव के जागृत हनुमान मंदिर में नारियल फोड़कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की, तो अचानक हड़कंप मच गया। मुक्ताईनगर-बोदवड निर्वाचन क्षेत्र के बोदवड तालिका के राजूर में दोपहिया सवार तीन हमलावरों ने चुनाव प्रचार के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी विनोद सोनवणे पर गोली चलाई। इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। घटना के बाद से हंगामा मच गया।

मुक्ताईनगर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के 17 प्रत्याशी मैदान में हैं और ऐसे में अगर दिनदहाड़े गोलीबारी होने पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।इस हमले के बारे मे निर्दलीय प्रत्याशी विनोद सोनवणे ने बताया कि उनका नसीब अच्छा था कि बच गए, बाइक सवार तीन बदमाशों ने कार के सामने आकर अचानक पिस्तौल निकाली और गोली चला दी। पहले लगा कि दिवाली के मौके पर स्वागत कर रहे हैं, लेकिन जब फायरिंग कर भाग निकले, और गोली सीधा कार के ऊपर से निकल गई। बोदवड पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मामले में आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे।