
Panna News: वित्तीय वर्ष २०२४-२५ के अंतिम माह मार्च समाप्ति की ओर है ऐसे में विद्युत विभाग द्वारा वसूली को लेकर सख्ती बरती जा रही है। आज मंगलवार दिनांक 25 मार्च को नगर में कुर्की की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में एक हितग्राही की बाइक जप्त की गई है। जिस पर करीब 44 हजार रूपये का विद्युत बिल बकाया था। विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई उन उपभोक्ताओं के खिलाफ की जा रही है जिन्होंने बार-बार नोटिस देने के बावजूद बिजली बिल का भुगतान नहीं किया। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बकायादारों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह समय पर अपने बिजली बिल का भुगतान करें जिससे उन्हें इस तरह की कार्रवाई का सामना न करना पड़े। सहायक अभियंता राहुल बिरला ने बताया कि मार्च क्लोजिंग के दौरान कुर्की की कार्रवाई की गई है एक हितग्राही की बाइक जप्त की गई। बकायादारों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।