विद्युत की अघोषित कटौती से वार्ड नंबर 24 गहरा के वांशिदे परेशान, लो वोल्टेज के चलते आए दिन विद्युत उपकरण हो रहे खराब

Panna News: पन्ना शहर के वार्ड क्रमांक 24 गहरा एनएमडीसी में विगत 15 दिन से अघोषित विद्युत की कटौती के कारण स्थानीय लोगों का रहना दूभर हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर के समय और रात्रि के सोने के समय में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा आघोषित विद्युत की कटौती की जा रही है जिससे लोगों को इस गर्मी में खासा परेशान होना पड रह है।

लो वोल्टेज से खराब हो रहे विद्युत उपकरण

इस गर्मी में जहां लोगों द्वारा कूलर, पंखों का उपयोग बढ जाता है परंतु क्षेत्र में विद्युत कटौती के साथ लो वोल्टेज से लोगों के न तो विद्युत उपकरण चल रहे हैं और लोगों के विद्युत उपकरण भी खराब हो रहे हैं जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। संबधित विद्युत विभाग को चाहिए कि इस समस्या की ओर ध्यान दे और इसका शीघ्र निदान करवाया जाये। जिससे लोगों को इस गर्मी के मौसम में परेशानी का सामना न करना पडे।

लो वोल्टेज और अघोषित विद्युत कटौती के कारण पूरा परिवार एवं ग्रामीण परेशान हैं इसमें सुधार किए जाने की अत्यंत आवश्यकता है।

ज्ञान सिंह उर्फ बाटू यादव, स्थानीय निवासी

महिलायें जब भोजन बना कर आराम करने की तैयारी में होती है उसी समय विद्युत विभाग द्वारा अघोषित कटौती करने से लोग आराम से सो भी नहीं पाते हैं।

श्रीमती रश्मि त्रिपाठी

वार्ड क्रमांक २४ गहरा में लगभग १५ दिनों से अघोषित विद्युत कटौती हो रही है जबकि विद्युत विभाग द्वारा २४ घण्टे विद्युत सप्लाई किया जाना चाहिए।

रामबिहारी गोस्वामी, समाजसेवी पन्ना

मुझे यहां रहते हुए करीब एक वर्ष का समय हो गया है तब से लेकर अभी तक विद्युत की कोई समस्या नहीं हुई मगर लगभग १५ दिनों विद्युत की अघोषित कटौती और लो वोल्टेज के कारण बच्चे शांति से सो नहीं पा रहे हैं। इसके अलावा घर के जो रोजमर्रा के कार्य होते हैं वह भी प्रभावित हो रहे हैं। विद्युत की अघोषित कटौती और लो वोल्टेज की विद्युत सप्लाई पर शीघ्र रोक लगना चाहिए।

श्रीमती सीमा व्यास