
Gadchiroli News जिले के सिरोंचा शहर स्थित सरकारी अनुदानित नवबौद्ध निवासी स्कूल में शिक्षारत विद्यार्थियों के गणवेश की राशि वसूलने वाले इसी स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर विद्यार्थियों के बैंक खाते में संबंधित राशि हस्तांतरित करने की मांग को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की ओर से तहसील कार्यालय के समक्ष बेमियादी श्रृंखलाबद्ध अनशन शुरू किया गया है।
अपने ज्ञापन में राकांपा के अनशनकर्ताओं ने बताया कि, सिरोंचा के सरकारी अनुसूचित नवबौद्ध निवासी स्कूल के विद्यार्थियों को गणवेश के लिए सरकार की ओर से डीबीटी द्वारा 3 हजार 82 रुपए की राशि प्रदान की गई। लेकिन स्कूल में कार्यरत प्रधानाध्यापक द्वारा सभी विद्यार्थियों को अपने-अपने बैंक खाते से उक्त पैसे निकालकर देने की सूचना दी गयी।
प्रधानाध्यापक द्वारा इस तरह का कार्य कर विद्यार्थियों की आर्थिक लूट की गयी है। इस कारण संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर विद्यार्थियों के पैसे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित करने की मांग को लेकर यह आंदोलन शुरू किया गया है। आंदोलन में राकांपा के तहसील अध्यक्ष सागर मुलकला, चोक्कावार ने हिस्सा लिया है। मंगलवार को राकांपा की वरिष्ठ नेता व जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष भाग्यश्री आत्राम ने आंदोलनकर्ताओं को भेंट देकर अपना समर्थन दिया है। संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई होने तक आंदोलन समाप्त नहीं करने का संकल्प आंदोलनकर्ताओं ने लिया है।