
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर में हुए उपचुनाव के रूझान आना जारी हो गए है। शुरूआती आंकड़ों में कांग्रेस आगे चल रही है। डाक मतपत्रों की मतगणना में कांग्रेस आगे है। मतगणना जारी है। मध्य प्रदेश की दो सीटों विजयपुर और बुधनी में हुए उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी थी। बुधनी विधानसभा सीट शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा में निर्वाचित होने और विजयपुर में कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने बीजेपी का दामन थाम लिया था।
विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज शाम तक स्पष्ट हो जाएगे। विजयपुर में 21 और बुधनी में 13 राउंड में मतगणना होनी है। कम राउंड होने की वजह से बुधनी विधानसभा के नतीजे पहले आ जाएगे। सुबह 9 बजे से ही दोनों सीटों से रुझान आने लगे है। विजयपुर में 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। मुख्य मुकाबला बीजेपी के रामनिवास रावत और कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा के बीच है। बीजेपी की मोहन सरकार मेंशामिल कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की प्रतिष्ठा दांव पर है।
बुधनी में 20 उम्मीदवार चुनाव लड़े थे। मुख्य मुकाबला पूर्व बीजेपी सांसद रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच है। बुधनी सीट बीजेपी का गढ़ रही है।