विक्की कौशल की छावा बॉक्सऑफिस पर जमकर छाप रही नोट, अब तक दुनियाभर से की इतनी कमाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिंदी सिनेमा के नई पीढ़ी के सुपरस्टार विकी कौशल की मोस्ट अवेटेड मूवी छावा आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी बड़े पर्दे पर उतरी इस मूवी को पूरे दुनिया से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन छावा ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 47.25 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे दिन यह आंकड़ा 100 करोड़ पहुंच गया। अब इसके तीसरे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है। फिल्म ने पूरी दुनिया में अब तक करीब 165 करोड़ रुपये की कमा लिए हैं। इसी के साथ फिल्म ने अपना बजट (130 करोड़) भी निकाल लिया है।

विकी कौशल की खुद की ही फिल्म को दी मात

‘छावा’ के जरिए विकी कौशल ने अपनी ही हिट फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उनकी हिट फिल्म ‘सैम बहादुर’ जो कि साल 2023 में रिलीज हुई थी उसने पूरी दुनिया में 130 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में विक्की कौशल ने भारतीय सेना के सबसे सम्मानित अधिकारियों में से एक सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

बात करें छावा फिल्म की तो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर बनी इस फिल्म में मुख्य भूमिका विकी कौशल ने निभाई है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को लक्ष्मण उतेरक ने डायरेक्ट किया है। विकी कौशल के अलावा रश्मिका मंधाना भी हैं, जिन्होंने संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई की भूमिका निभाई है। वहीं अक्षय खन्ना औरंगजेब के रोल में दिखाई दिए हैं। इसके अलावा आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी ‘छावा’ का हिस्सा हैं।